HONOR का इस दिन आ रहा नया धांसू स्मार्टफोन, पानी में भी नहीं होगा ख़राब और मिली जबरदस्त बैटरी

HONOR X7c 5G: HONOR भारतीय मार्केट में जल्द ही अपना नया स्मर्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम HONOR X7c 5G है। कम्पनी की ओर से बताया गया की यह स्मार्टफोन भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। यह फुल वाटरप्रूफ फोन है जो पानी पर भी ख़राब नहीं होगा।

HONOR X7c 5G
HONOR X7c 5G

कम्पनी ने दावा किया है की यह स्मार्टफोन ऊंचाई से अचानक गिरने पर भी नहीं टूटेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग करने वाली बड़ी बैटरी के साथ आएगी। यह फोन दमदार बैटरी और कैमरा के साथ आया है। आइये इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और खासियत के बारे में जानते हैं:

HONOR X7c 5G: इस दिन होगा लॉन्च

कम्पनी ने कहा की यह स्मार्टफोन भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो गयी है। जिससे हिंट मिलती है की यह फोन लॉन्च होने के बाद इसको कम्पनी की साइट के अलावा Amazon पर भी बेचा जायेगा। इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट वाइट कलर में भी टीज किया गया है।

HONOR X7c 5G: पानी में डूबने पर भी नहीं होगा ख़राब

कंपनी ने माइक्रोसाइट पर टीज किया है की यह स्मार्टफोन 5 स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। साथ ही, इस फोन में वॉटरप्रूफ बिल्ड भी मिलेगी, जिससे यह फोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा। कंपनी ने माइक्रोसाइट पर टीज किया है की यह स्मार्टफोन 5 स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। साथ ही, इस फोन में वॉटरप्रूफ बिल्ड भी मिलेगी और यह फोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा। इस फोन में IP64 रेटिंग मिली है।

HONOR X7c 5G
HONOR X7c 5G

HONOR X7c 5G: सिर्फ 2% बैटरी में 75 मिनट की कॉलिंग टाइम

इस स्मार्टफोन में 35W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5200 mAh की बैटरी मिलेगी। जिसमें 24 घंटे तक की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग टाइम, 18 घंटे तक की ऑनलाइन शार्ट वीडियो टाइम, 59 घंटे की म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 46 घंटे की कॉलिंग टाइम मिलती है। इस फोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी मिलेगा, जिक्से तहत सिर्फ 2% बैटरी चार्ज होने पर लगातार 75 मिनट तक की कॉलिंग की जा सकती है।

Leave a Comment