TECNO Spark Go 5G Launched In India: टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में 14 अगस्त, 2025 को एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसका नाम TECNO Spark Go 5G है। यह स्मार्टफोन 10,000 रूपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ है।

ये स्मार्टफोन सस्ता होने के बावजूद इसमें स्लिम बॉडी, AI फीचर्स, बड़ी बैटरी, फ़ास्ट 5G स्पीड और डिजाइन भी बेहतरीन मिलती है। कंपनी दावा करती है की यह सेगमेंट काफी हल्का और पतला 5G है। साथ ही यह इस सेगमेंट का एकमात्र फोन है, जिसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन सपोर्ट मिलता है। आइये अब इस स्मार्टफोन की कीमत, पहली सेल और खासियत के बारे में जानते हैं:
TECNO Spark Go 5G: कीमत और पहली सेल
कम्पनी की तरफ TECNO Spark Go 5G स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4GB स्टैंडर्ड RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन 9,999 रूपये में लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस को कम्पनी ने स्काई ब्लू, इंक ब्लैक, टरक्वाइज ग्रीन और हेरिटेज इंस्पायर्ड बीकानेर रेड जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह 21 अगस्त, 2025 को देशभर के रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे Flipkart से भी खरीद सकते हैं।
TECNO Spark Go 5G: फीचर्स और खासियत
TECNO Spark Go 5G फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड हाईOS 15 पर रन करता है। इस फोन में MediaTek डाइमेन्सिटी 6400 चिपसेट मिलता है।

यह फोन 8GB RAM को सपोर्ट करता है, जिसमें 4GB स्टैंडर्ड रैम और 4GB वर्चुअल रैम मिलता है। साथ ही इसमें 128GB स्टोरेज भी शामिल हैं। इसके अलावा, कम्पनी दावा करती है की यह इस सेगमेंट का सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन है। इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.99 mm और वजन सिर्फ 194 ग्राम है। इस डिवाइस में कम्पनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP67 रेटिंग मिलती है।
बिना नेटवर्क का भी होगा कॉल मैसेज
कम्पनी के मुताबिक, टेक्नो का यह स्मार्टफोन सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन सपोर्ट मिलता है। इस फोन में यूजर्स को एलिजिबल टेक्नो फोन्स पर बिना सेलुलर कनेक्टिविटी के कॉल करने या फिर मैसेज भेजने की अनुमति मिलती है।

इसके अलावा, इस फोन में Ella AI assistant का सपोर्ट भी मिलता है। जिसमें हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती और बांग्ला जैसी भारतीय भाषाएँ मिलती हैं। साथ ही, इस डिवाइस में AI राइटिंग असिस्टेंट और गूगल के सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।