BSNL Cheapest 84 Days Validity Plan: सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL के प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनी के मुकाबले काफी सस्ते होते है और इसे कग्राहक भी बहुत पसंद करते हैं। ये बाकि कंपनियों को टक्कर देने के लिए काफी किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स पेश करती हैं। अगर आप 84 दिनों वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके BSNL के पास 84 दिनों वाले प्लान मौजूद हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और एडिशनल बेनिफिट भी मिलते हैं। चलिए BSNL के इस प्लान की डिटेल्स को जानते हैं:

पाएं लम्बी सर्विस वैलिडिटी, डेटा और कॉल
BSNL का यह प्लान 599 रूपये का है.यह प्लान न सिर्फ लम्बी वैलिडिटी ऑफर कर रहा बल्कि कई सारे डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और कई एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रहा है।
मिलेगा डेटा और वैलिडिटी
BSNL के 599 रूपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है यानी करीब 252GB डेटा मिलता है। अगर इसे जोड़े तो डेली के खर्च से करीब 7 रूपये से भी कम पड़ेगा।

मिलेगा कॉलिंग्स और SMS बेनिफिट्स
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS फ्री की बेनिफिट मिलती है। साथ ही इस प्लान में PRBT, BiTV में 400 से भी अधिक लाइव TV चैनल्स, Zing Astrocell और GameOn जैसे Value Added Service भी फ्री में मिलती है। खास बात यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज करने की सुविधा देती है।

BSNL का 769 रूपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसमें डेली 2GB डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS फ्री में भेजने की सुविधा मिलती है। यह प्लान 599 रूपये के प्लान से काफी सही है। इन दोनों ही प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है और इस कम्पनी का नेटवर्क कवरेज और भी बेहतरीन होती जा रही है, खासकर 4G और 5G ट्रायल्स की वजह से।