boAt ने लॉन्च किया नया Stone Arc RGB स्पीकर्स घर और आउटडोर पार्टी में मचाएगा धमाल

boAt Stone Arc Pro: बोट की तरफ से जबरदस्त फीचर वाले नई Stone Arc स्पीकर सीरीज को लॉन्च किया गया है। अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए इन नए मॉडल्स को लॉन्च किया गया है।

boAt Stone Arc Pro
boAt Stone Arc Pro

साथ ही इनकी कीमत भी 2,999 रूपये से शुरू होती है। इस सीरीज में तीन पावरफुल और पोर्टेबल RGB वायरलेस स्पीकर्स- Stone Arc Pro, Stone Arc Pro Plus और Stone Arc शामिल हैं। इन स्पीकर्स में म्यूजिक क्वालिटी के साथ स्मार्ट फीचर्स डिजाइन का यूज किया गया है। कम्पनी की ओर से इन स्पीकर्स को खास तौर पर आउटडोर और वीकेंड ट्रिप्स, इंडोर पार्टियों और रोजमर्रा के म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

boAt Stone Arc Pro Plus

इस सीरीज का सबसे दमदार स्पीकर 45W तक जबरदस्त boAt Signature Sound देता है। इस स्पीकर में Spatial Audio टेक्नोलॉजी और Broadcast Mode मिलता है। जिसे एक साथ कई Arc Pro Plus या Arc Pro स्पीकर्स को सिंक कर सकते हैं। इसमें IPX5 वॉटर-रेसिस्टेंस, RGB LED लाइटिंग और 12 घंटे की बैटरी लाइफ इसको नाईट पार्टीज और पूलसाइड म्यूजिक मिलती है।

boAt Stone Arc Pro

इस स्पीकर में 25W आउटपुट और Spatial Audio के साथ यह बैलेंस्ड ऑप्शन है। जिसमें Broadcast Mode के तहत एक से अधिक स्पीकर्स को वायरलेस सिंक किया जा सकता है। Hearables App सपोर्ट के साथ साउंड प्रोफाइल और RGB लाइटिंग मोड्स को कस्टमाइज किया जा सकता है।

boAt Stone Arc

इस मॉडल में 20W पावर और TWS पेयरिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्पीकर को हर जगह यूज किया जा सकता है। इस मॉडल में Bluetooth 5.4, AUX और TFकार्ड सपोर्ट के साथ IPX5 रेसिस्टेंस भी हैं। इसमें RGB लाइटिंग और 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

boAt Stone Arc Pro
boAt Stone Arc Pro

इतनी है कीमत

boAt Stone Arc Pro Plus की कीमत 4499 रूपये हैं और यह ब्लू और ब्लैक कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। Stone Arc Pro की कीमत 3499 रूपये हैं और यह Groovy Grey और Raging Black कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीँ, कॉम्पैक्ट Stone Arc की कीमत 2,999 रूपये हैं और यह Frozen Blue कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।

Leave a Comment