Redmi Note 15 Pro: रेडमी कम्पनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना नया Redmi Note 15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इस फोन से रिलेटेड कुछ लीक्स सामने आ रही है , इस डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है।

चाइनीज टेक रेडमी कंपनी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक जबरदस्त धमाल मचाने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी इस महीने यानी अगस्त में अपनी नई लेटेस्ट फोन Redmi Note 15 Pro सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस फोन में टेक्नोलॉजी और कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी के इस सीरीज में दो मॉडल्स- Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ शामिल होंगे और इसमें प्रो वैरिएंट अधिक पावरफुल होगा।
इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी बैटरी की बताई जा रही है, जो की लॉन्ग बैटरी लाइफ चाहत रखने वालों के लिए अच्छा है। इसके अलावा, इस मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है। जिसके तहत नेटवर्क कवरेज नहीं होने पर भी इमरजेन्सी मैसेज को भी भेजा जा सकता है। अगर यह फीचर आ जाये, तो यह Redmi कम्पनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन को सपोर्ट करेगी।
संभावित स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 15 Pro+ में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5k रिजोल्यूशन के साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपेरिएंस मिलेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। जिसमें परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों का बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इसके कैमरा सेटअप में भी कम्पनी बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

Redmi कम्पनी के जनरल मैनेजर ने पहले ही बता दिया था की कम्पनी की ओर से क्वालिटी, मटीरियल और सपोर्ट के मामले में नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को सेट किया गया है। नॉट सीरीज की पॉपुलैरिटी का अनुमान इसी तरीके से लगाया जा सकता है की Redmi Note मॉडल्स की 100 से भी अधिक देशों में बेची जा रही है। साथ ही इस साल की पहली तिमाही या छमाही में चीन में 175 डॉलर से 499 डॉलर की रेंज वाले स्मार्टफोन्स की सबसे तगड़ी डिमांड हो रही है।
मिलेगा 9000 mAh तक की बैटरी
खास बात यह है की हाल ही में एक लिक में कम्पनी की 8500 mAh से 9000 mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन्स पर भी काम करने से रिलेटेड जानकारी सामने आई है। इस बैटरी में सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का यूज मिलेगा। इसके तहत बिना मोटाई बढ़ाए बैटरी कैपेसिटी में इजाफा किया जा सकेगा।