Flipkart Freedom Sale में मिल रहा टॉप-3 स्मार्टफोन्स पर डील, iPhone और Samsung भी शामिल

Flipkart Freedom Sale: क्या आप काफी समय से कोई नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Flipkart Freedom Sale में महंगे स्मार्टफोन काफी तगड़े डिस्काउंट में मिल रहा है। जिसमें Samsung, iPhone और Nothing स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट में भी मिल रहे हैं। इस सेल में ये महंगे डिवाइसेज को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइये इन डिवाइसेज के कीमत के बारे में जानते हैं:

Flipkart Freedom Sale
Flipkart Freedom Sale

iPhone 16

Flipkart Freedom Sale
Flipkart Freedom Sale

यह iPhone 16 (128GB) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 74,900 रूपये में उपलब्ध है, जबकि यह स्मार्टफोन लॉन्च के समय 79,900 रूपये में आयी थी। इसमें SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर इस फोन पर 4,000 रूपये का फ़्लैट डिस्काउंट मिलेगा। जिसके तहत इस फोन की कीमत घटकर 70,900 रूपये हो जाएगी। वहीँ, एक्सचेंज ऑफर के साथ पुराने फोन को बदलकर 57,850 रूपये तक के अतिरिक्त छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Nothing Phone (3)

Flipkart Freedom Sale
Flipkart Freedom Sale

Nothing Phone (3) फोन के 12GB RAM+256GB वाला वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर 79,999 रूपये में लिस्टेड है। इसमें ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर इस फोन पर सीधा 10,000 रूपये तक का फ़्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इस फोन की इफेक्टिव प्राइस 69,999 रूपये हो जाती है। वहीँ, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को 69,500 रूपये तक के अतिरिक्त बचत के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 7 5G

Flipkart Freedom Sale
Flipkart Freedom Sale

Samsung Galaxy Z Flip 7 5G स्मार्टफोन के 12 RAM+256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रूपये में लिस्टेड है। ग्राहक चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत पेमेंट करने पर 12,000 रूपये तक की सीधी छूट पा सकते हैं। जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 97,999 रूपये रह जाएगी। इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन को बदलकर इस पर 79,900 रूपये तक की बचत भी कर सकते हैं।

बता दें, इन स्मार्टफोन्स के अलावा कुछ अन्य चुनिंदा डिवाइसेज पर भी सेल के दौरान डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स और Flipkart Axis Bank कार्ड की हेल्प से पेमेंट करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।

Leave a Comment