पहले 4G वेरिएंट ने मचाया तहलका और अब आ रहा Infinix का 5G वेरिएंट, बजट में होगी कीमत

Infinix Hot 60i 5G: इंफीनिक्स की ओर से भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम Infinix Hot 60i 5G है। ये फोन 6000 mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 6400 SoC, 50 MP पावरफुल कैमरा और Ai फीचर्स से लैस होगा।

Infinix Hot 60i 5G
Infinix Hot 60i 5G

हाल ही में कंपनी की ओर से Hot 60i का 4G वैरिएंट लॉन्च किया गया था और अब कम्पनी इस फोन का 5G मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन इस महीने के लास्ट तक भारत में लॉन्च हो सकते हैं। कम्पनी की ओर से इसके टीजर जारी करने करने शुरू कर दिए गए हैं। इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल सेटअप मिलेगा।

इस फोन में 50 MP की प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें लम्बे समय तक स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी। कम्पनी की ओर से अभी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही Flipkart और Infinix की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही इस फोन की लिस्टिंग देखने को मिल सकती है।

दमदार बैटरी

इस अपकमिंग फोन की खास बात यह है की इस फोन की बैटरी 6000 mAh से लैस होगी, जिसको कम्पनी अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बार पेश करेगी। कम्पनी दावा करती है की इस प्राइस सेगमेंट में दमदार और इतनी बड़ी बैटरी वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें लम्बे समय तक बैकअप मिलेगा।

Infinix Hot 60i 5G
Infinix Hot 60i 5G

मिलेगी चार बेहतरीन कलर ऑप्शन

Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें मानसून ग्रीन, शैडो ब्लू, प्लम रेड और स्लीक ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। साथ ही इस फोन में कई सारे AI फीचर्स भी मिलते है।

कीमत कितनी हो सकती

Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन को Flipkart और Infinix की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा। साथ में इसकी कीमत 4G वैरिएंट के आस-पास हो सकती है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रूपये से भी कम हो सकती है।

Leave a Comment