जल्द आ रहा 200MP कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 7000 mAh की बैटरी

Realme GT 8 Pro: टेक ब्रांड रियलमी ने अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Wang Wei की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है की Realme GT 8 सीरीज अक्टूबर में पेश होंगे।

Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 Pro

इसी दौरान एक टिप्सटर की ओर से इस फोन के ऑफिशियल पोस्टर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया गया है। इस चाइनीज पोस्टर में कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। पोस्टर के मुताबिक, कम्पनी का यह स्मार्टफोन 200 MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा और इसमें 7000 mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। शेयर हुए पोस्ट के मुताबिक, यह फोन 2K रेजोल्यूशन वाली स्ट्रेट स्क्रीन के साथ आएगा। इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगी। लिक में इन डिटेल्स के अलावा और कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।

120W की फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती

पहले कुछ लीक्स के मुताबिक, इस फोन में कंपनी 100W या 120W की फ़ास्ट चार्जिंग दे सकती है। साथ ही इस फोन में IP69 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन रेटिंग भी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच की डिस्प्ले साइज मिल सकती है, जो सैमसंग का एक कस्टम डिस्प्ले होगा। इस डिवाइस में मेटल फ्रेम के साथ जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा अभी इस फोन के प्राइस के बारे में कोई डिटेल्स नहीं मिली हैं। यह स्मार्टफोन Realme GT 7 प्रो के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है।

Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 Pro

Realme GT 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco2 OLED Plus डिस्प्ले मिल रही है, जो 2780×1264 पिक्सल रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इस फोन में 16GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है और इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट मिलती है। कम्पनी इस फोन में 50MP मेन कैमरा देती है। साथ ही इसमें 5800 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment