खुशखबरी! दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा Motorola का किफायती स्मार्टफोन

Moto G06: टेक ब्रांड मोटोरोला कम्पनी एक बार फिर अपने बजट सेगमेंट में धमाका करने तैयारी कर रही हैं। कम्पनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Moto G06 है। इस डिवाइस की जानकारी हाल ही में सामने आई लिक और सर्टिफिकेशन से मिली है।

Moto G06
Moto G06

खबर मिल रही है की इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में बड़ी 5100 mAh की बैटरी और 4GB RAM मिलेगा। साथ ही इसमें लेटेस्ट Android 15 पर बेस्ड Hello UI मिलेगा।इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे IMEI, FCC और Geekbench पर देखा जा चूका है, जिसके मुताबिक, इस फोन के लॉन्च की तैयारी करीब पक्की मानी जा रही है।

सर्टिफिकेशन साइट्स और Geekbench से मिली न्यूज़

Moto G06 की ओर से Geekbench, TUV, FCC, UL Demko और IMEI जैसे प्रमुख सर्टिफिकेशन साइट्स पर अपनी उपस्थिति को दर्ज कराई गई है, जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन की न्यूज़ भी मिलती है।

Moto G06
Moto G06

संभावित फीचर्स (लिक)

Geekbench रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G06 फोन में MediaTek Helio G81 Extreme SoC मिलने का सुझाव मिलता है। अगर बात करें RAM की तो इसमें कम से कम 4GB RAM मिल सकता है। हालाँकि अभी इस फोन के अन्य वैरिएंट्स की संभावित रैम/स्टोरेज कॉम्बिनेशन की पुष्टि नहीं हुई है। यह मॉडल Android 15- आधारित Hello UI के साथ आएगा। इस फोन में 5,100 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5.8 GHz, Wi-Fi, blutooth और LTE सपोर्ट मिलेगा।

वैरिएंट, कलर ऑप्शन और कीमत

गैजेट्स 360 के रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G06 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12,000 रूपये हो सकती है। यह फोन Tapstry, Arabesque और Tendril कलर वैरिएंट में आ सकता है।
Moto G06
Moto G06

Moto G05 से तुलना

जनवरी महीने में भारत में Moto G05 लॉन्च हुआ था, जिसमें Helio G81 Extreme SoC, 5200 mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। इसकी (4GB+64GB) कीमत 6,999 रूपये है।

Leave a Comment