Airtel के OTT रिचार्ज प्लान में जबरदस्त ऑफर, Netflix, Zee5, Prime Video और JioHotstar फ्री

Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan: एयरटेल देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक है। ये अपने ग्राहकों के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं, इनके प्लान में कई फायदे मिलते हैं। एयरटेल एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है, जिसके रिचर्ज प्लान में अनलिमिटेड एंटरटेमेंट की गारंटी ऑफर की जाती है।

Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan
Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई सारे किफायती और ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर किये जाते हैं, जिसमें OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिला है। देश में अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां OTT प्लेटफॉर्म पर बढ़ती व्यूअरशिप के चलते अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान में फ्री में सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं। आज आपको ऐसे रिचार्ज प्लान की डिटेल्स मिलेंगी जिसमें Netflix, Amazon Prime और JioHotstar जैसे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

Airtel का 181 रूपये वाला प्लान (SonyLiv)

एयरटेल का यह सबसे किफायती प्लान है, इसके एंट्री लेवल प्लान में OTT सुविधाएं फ्री मिलती हैं। इसके रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 15GB डेटा मिलता है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इससे रिचार्ज करने पर Sony Liv, Hoichoi, Lonsgate Play, Sun NXT, Chaupal समेत 22 OTT ऐप्स का एक्सेस मुफ्त मिलता है। साथ ही इन सभी ऐप का एक्सेस Airtel-Xstream ऐप के द्वारा मिलता है।

Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan
Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan

Airtel का 451 रूपये वाला प्लान (Hotstar)

इस प्लान में ग्राहकों को कुल 50GB डेटा मिलता है यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, साथ ही इसमें रिचार्ज करने पर ग्राहकों Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 598 रूपये वाला प्लान (Netflix, Jio-Hotstar, Zee5)

Airtel के इस प्लान में Netflix (Basic), Zee5 (Premium), Jio Hotstar (Mobile), Airtel Xstream जैसे OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए Hello Tunes सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan
Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan

Airtel का 1199 रूपये वाला प्लान (Amazon Prime)

यह प्लान ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के बेस्ट रहेगा, इसमें ग्राहकों को Amazon Prime Video (Lite) और X-Stream (Premium) का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी और 2.5 GB डेली डेटा के साथ आता है। इसमें रिचार्ज के तहत 30 दिनों के लिए Hello Tunes सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Airtel का 1729 रूपये वाला प्लान (Amazon Prime)

Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan
Airtel Free OTT Subscription Recharge Plan

इस प्लान में की सारे OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर की जाती है। इसमें ग्राहकों को Netflix (Basic), Zee5 (Premium), Jio-Hotstar (Super) की फ्री मेंबरशिप मिलती है। यह प्लान डेली 2.5 GB डेटा के साथ आता है, इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 30 दिनों के लिए Hello Tunes सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Perplexity Pro AI फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किये जाते है।

Leave a Comment