फ्रीडम सेल में 6,000 रूपये से भी कम कीमत में खरीदें स्मार्टफोन और LED TV, मिल रहा तगड़ा ऑफर

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000: इस बार अमेज़ॉन की फ्रीडम सेल में सभी सामानो पर बम्पर ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन्स और LED TV लेने की सोच रहे हैं तो आप इस सेल से तगड़े छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स और LED TV 6,000 रूपये से भी कम कीमत में मिल रहा है, जिसकी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिल जाएँगी।

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000
Smartphones And LED TV Under Rupees 6000

खास बात इन स्मार्टफोन्स और TV को ग्राहक बैंक ऑफर, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे, इस एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाले अडिशनल डिस्काउंट ग्राहक के पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। चलिए आगे इनकी डिटेल्स को जानते हैं:

Lava Bold N1

Lava Bold N1 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की अमेज़ॉन पर कीमत 5,999 रूपये हैं। इस फोन पर 10% का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इसे 299 रूपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं और इस पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। फीचर्स की जानकारी दें, तो Lava Bold N1 स्मार्टफोन में 6. 75 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में कम्पनी ने 13 MP का कैमरा दिया है और इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। यह डिवाइस 4GB तक की वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है, जिससे इसकी टोटल रैम 8GB तक हो जाती है।

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000
Smartphones And LED TV Under Rupees 6000

itel ZENO 10

इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है, जिसकी अमेज़ॉन पर कीमत 5,899 रूपये हैं। इस फोन पर 10% तक की बैंक छूट मिल रही है। साथ ही इसमें 294 रूपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है और इस पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। फीचर्स की जानकारी दें, तो itel ZENO 10 में 8 MP का Ai ड्यूल कैमरा मिलता है और इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000
Smartphones And LED TV Under Rupees 6000

VW

इस Smart LED TV की कीमत 5999 रूपये हैं। इस पर 299 रूपये का कैशबैक मिल रहा है और एक्सचेंज ऑफर के तहत इसकी कीमत 2650 रूपये तक कम हो सकती है। इस TV में दमदार साउंड के लिए बॉक्स स्पीकर और स्टीरियो साउंड के साथ 24W का आउटपुट ऑफर किया जा रहा है। इस TV में Wi-FI, HDMI और USB पोर्ट कनेक्टिविटी मिलेगी।

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000
Smartphones And LED TV Under Rupees 6000

VW

Smartphones And LED TV Under Rupees 6000
Smartphones And LED TV Under Rupees 6000

इस TV को ग्राहक 4799 रूपये में खरीद सकते हैं, इस पर 239 रूपये तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही इस पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। अगर फीचर्स की जानकारी दें, तो इस TV में 300 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 20W का सराउंड साउंड मिलता है।

Leave a Comment