अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो SUV खरीदते वक्त सिर्फ पावर नहीं, बल्कि स्टाइल और यूनिकनेस भी देखते हैं, तो Nissan आपके लिए एक खास सरप्राइज़ लेकर आ रही है। जी हां, Nissan इस महीने के आखिर तक अपनी पॉपुलर SUV Magnite का नया Kuro एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इसका लुक बाकी वैरिएंट्स से बिल्कुल अलग और शानदार होगा। खास बात ये है कि Kuro जापानी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘काला’, और इस एडिशन में ब्लैक थीम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Kuro एडिशन में दोनों इंजन ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे। पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 71 bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन मिलेगा। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 99 bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
लॉन्च और कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अब तक कीमत को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग ₹10 लाख से शुरू होकर ₹15 लाख तक जा सकती है। लॉन्चिंग इसी महीने के आखिरी हफ्ते में होने की पूरी उम्मीद है।
क्या ये मैग्नाइट फेसलिफ्ट पर बेस्ड है
जी हां, ये नया Kuro एडिशन दरअसल अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड मैग्नाइट पर बेस्ड पहला स्पेशल एडिशन है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी अब SUV मार्केट में और ज्यादा एग्रेसिव होकर उतरना चाहती है। इस एडिशन के जरिए Nissan एक स्टाइलिश SUV पेश कर रही है, जो उसकी अपकमिंग ट्राइबर-बेस्ड MPV और 2026 में आने वाली नई C-SUV की नींव भी रख रही है।
Read More: Amazon Sale पर गजब मौका! आधी से भी कम कीमत में ख़रीदें पावरफुल वॉटर प्यूरीफायर, देखें लिस्ट
क्या है खास
Kuro एडिशन को Magnite के टॉप मॉडल पर बेस किया गया है। इसमें आपको एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सब कुछ ब्लैक थीम में मिलेगा। फ्रंट ग्रिल से लेकर अलॉय व्हील्स, ORVMs, रूफ रेल्स और इंटीरियर डैशबोर्ड तक हर जगह डार्क फिनिश देखने को मिलेगा। मतलब कहें तो, ये SUV रोड पर एक मैजेस्टिक और प्रीमियम लुक के साथ नजर आएगी।