Lava Blaze Dragon 5G First Sale: लावा कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन आज यानी 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चूका है, जिसका नाम Lava Blaze Dragon 5G फोन है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। फर्स्ट डे सेल ऑफर के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन को सिर्फ 8,999 रूपये में खरीद सकते हैं। चलिए इस Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:

Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन की कीमत
भारत में Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Amazon प्लेटफॉर्म से गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट कलर्स ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ उठाकर इस स्मार्टफोन को 8,999 रूपये में खरीद सकते हैं। सेल के पहले दिन ग्राहकों को 1000 रूपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच की HD Plus 2.5D डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।

प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 4GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें स्टॉक एंड्रॉइड 15 सपोर्ट मिलता है।
कैमरा- कैमरा के लिए इस फोन में AI पॉवर्ड 50MP मेन सेंसर मिलता है। वहीँ, सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इस कैमरे में की सरे मोड भी मिलते हैं।
बैटरी- Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने बताया की यह सभी 5G ब्रैंड्स को सपोर्ट करता है। इस फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।