iQOO Z10 Turbo+: 8000 mAh की दमदार बैटरी और 16GB RAM, देखें डिटेल्स

iQOO Z10 Turbo+: iQOO कम्पनी जल्द ही ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम iQOO Z10 Turbo+कंपनी ने इस फोन की बैटरी कैपेसिटी और चिपसेट का खुलासा कर दिया है। यह अपकमिंग फोन मौजूदा iQOO Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा। iइस सीरीज में iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro मॉडल भी शामिल हैं। इस सीरीज के पहले मॉडल में मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 8400 चिपसिटी पर चलता है और वहीँ प्रो वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस है। आइये इस आपकिंग iQOO Z10 Turbo+ की खासियत के बारे में जानते हैं:

iQOO Z10 Turbo+
iQOO Z10 Turbo+

मिलेगा 8000 mAh की बैटरी

iQOO की ओर से चीन की सोशल मिडियासाइट Weibo के जरिये की गई है की iQOO Z10 टर्बो प्लस जल्द लॉन्च होने वाला है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट और की 8000mAh बैटरी से लैस होगा।

मिल सकता है 16GB तक रैम

हालाँकि कम्पनी की ओर से इस फोन की सटीक डिटेल्स नहीं मिली है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा कयोंकि इस फोन को हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर Vivo V250 7A के साथ देखा गया था। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 9400+ चिपसेट, 16GB RAM और Android 15 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है की इस डिवाइस ने सिंगल कोर में 2196 और मल्टी कोर टेस्ट में 8907 स्कोर हासिल किया है।

iQOO Z10 Turbo+
iQOO Z10 Turbo+

डिस्प्ले और कैमरा भी पावरफुल

पिछले लीक्स के मुताबिक, iQOO Z10 टर्बो प्लस फोन 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। जिसमें 1.5 K रिजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस सीरीज में पहले से ही iQOO Z10 Turbo Pro और Z10 Turbo मॉडल भी शामिल है। ये सीरीज अप्रैल में चीन में लॉन्च हुई थी। स्टैंडर्ड Z 10 Turbo मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट मिलता है। वहीँ, इसके प्रो वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। इन दोनों ही मॉडल में एक डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिप है और इसमें IP65 रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं।

Leave a Comment