BSNL Cheapest Plan- BSNL के 197 रूपये वाले प्लान में पाएं डेटा के साथ 54 दिनों की वैलिडिटी, कॉल और SMS की सुविधा, अभी करें रिचार्ज

BSNL Cheapest Plan: BSNL के रिचार्ज प्लान सभी को पसंद आते हैं, इसके प्लान काफी सस्ते और किफायती होते हैं। इसलिए BSNL अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान ऑफर करता रहता है। हालांकि BSNL के प्लान बाकि सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से काफी सस्ता होता है इसी से ये ग्राहकों को काफी पसंद आता है।

BSNL Cheapest Plan
BSNL Cheapest Plan

सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान में काफी कुछ बदलाव किया है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। कम्पनी 5G नेटवर्क पर काफी फ़ास्ट स्पीड में काम कर रही है। इस आर्टिकल में आपको BSNL के 197 रूपये वाले प्लान की डिटेल्स मिलेंगी। BSNL का प्लान उन लोगो के लिए भी काफी अच्छा हो सकता है जिनको कम बजट में अपने नंबर को एक्टिव रखने की जरूरत है। आइये BSNL के इस 197 रूपये प्लान के बारे में जानते हैं की क्या ऑफर मिल रहा है:

BSNL Cheapest Plan
BSNL Cheapest Plan

BSNL का 197 रूपये वाला प्लान

BSNL के इस किफायती प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS मुफ्त मिलती है। हालाँकि, पहले इसमें 15 दिनों की वैधता मिलती थी, फिर 70 दिन की कर दि गयी लेकिन कॉलिंग और डेटा सिर्फ 15 दिनों के लिए ही थी लेकिन अब BSNL ने इस प्लान में काफी कुछ बदलाव कर दिया है। BSNL के इस प्लान की वैधता अब 54 दिनों की कर दी गयी है।

BSNL Cheapest Plan
BSNL Cheapest Plan

अब इसमें डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधाएं सिर्फ 54 दिनों तक ही है। BSNL के इस प्लान में कुल 4GB डेटा मिलता है इसमें सभी नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 मिंट की मुफ्त कॉलिंग मिलती है। साथ ही इसमें 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। वैसे इस प्लान में अब अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं है लेकिन डेटा की मात्रा को बढ़ा दिया गया है, साथ ही यह प्लान 54 दिनों तक एक्टिव रहेगा।

BSNL Cheapest Plan
BSNL Cheapest Plan

जिन भी ग्राहकों को इंटरनेट का ज्यादा यूज नहीं करना होता या अधिक कॉल की जरूरत नहीं होती लेकिन उन्हें अपना नंबर सस्ते कीमत में एक्टिव रखने की जरूरत है तो BSNL के 197 रूपये वाले प्लान को चुन सकते हैं।

Leave a Comment