BSNL ने लॉन्च किया “ऑल राउंडर प्लान”, मिलेगा 84 दिनों तक डेली 3GB डेटा और कीमत भी बस इतनी

BSNL New All-Round Plan 2025: BSNL अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लॉन्च करता है जिससे की उनके ग्राहक Jio और Airtel के पास न जा सकें। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान में ढेर सारे डेटा, लम्बी वैलिडिटी, SMS और कॉलिंग से संबंधित फायदे मिलते हैं। पिछले साल जुलाई में कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है, जिससे BSNL को एक फायदेमंद मौका मिल गया है। वहीँ, BSNL ने पिछले दो तिमाहियों में मुनाफा दर्ज किया है और कम्पनी इस मुनाफे को जारी रखना चाहती है। आइये अब आगे हम BSNL की 599 रूपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं:

BSNL New All-Round Plan 2025
BSNL New All-Round Plan 2025

BSNL का 599 रूपये की कीमत वाला प्लान

BSNL का यह प्लान काफी खास है। इसकी खबर BSNL की ओर से X अकाउंट पर दि गयी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें 84 दिनों के लिए डेली 3GB इंटरनेट डेटा भी मिलेगा। यानी की इस प्लान में कुल 252GB डेटा मिलेगी। साथ ही इस प्लान में डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।

BSNL New All-Round Plan 2025
BSNL New All-Round Plan 2025

BSNL का 249 रूपये की कीमत वाला प्लान

BSNL का यह काफी किफायती कीमत वाला प्लान है, BSNL की ओर से X अकाउंट पर अनलिमिटेड प्लान की जानकारी दे दि गयी है। यह प्लान 45 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। यह लम्बी वैलिडिटी देने वाला प्लान है।

BSNL New All-Round Plan 2025
BSNL New All-Round Plan 2025

इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान में कुल 90GB डेटा मिलता है, साथ ही इसमें 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में और भी कई सारे फायदे मिल रहे हें, BSNL BiTV OTT TV OTT ऐप का एक्सेस मिलेगा। ये 400 लाइव TV चैनल्स भी देगा।

Leave a Comment