10,000 रूपये तक की छूट के साथ मिल रहा iPhone 16e, मिल रहा खास मौका

iPhone 16e: कम बजट में एक नया खरीदने की सोच रहें तो आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है। iPhone 16e को एक तगड़े ऑफर के साथ लिया जा सकता है। Apple कंपनी के फोन को लेने चाहत संको होती है लेकिन महंगे कीमत की वजह से कोई खरीद नहीं पाता है। आइये iPhone 16e के ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

iPhone 16e
iPhone 16e

iPhone 16e: कीमत और ऑफर

iPhone 16e के 128GB वेरिएंट विजय सेल्स में 52,990 रूपये में लिस्ट हुआ है। इस फोन की लॉन्च प्राइस 59,900 रूपये थी। यह फोन किसी अतिरिक्त ऑफर के 6,910 रूपये सस्ता मिल रहा है। अगर ग्राहक SBI, ICICI या Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करे हैं तो उनको 4000 रूपये तक का एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 16e
iPhone 16e

iPhone 16e: फीचर्स और खासियत

iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED Super Retina XDR डिस्प्ले मिली है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिलती है। इसमें नया 6-कोर A18 प्रोसेसर मिला है। इस फोन में Face Unlock जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 48MP का एंगल रियर कैमरा मिला है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन को हाथ में पकड़ने से स्टाइलिश और हल्का लगता है। iPhone 16e की मोटाई 7.8 mm और इस फोन का वजन 167 ग्राम है।

Leave a Comment