Xiaomi ने लॉन्च किया दमदार वाटरप्रूफ हेडफोन, मिली 12 घंटे की बैटरी लाइफ साथ में और भी बहुत कुछ

Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched: टेक जगत की फेमस कंपनी शाओमी की ओर से एक नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 है। कंपनी दावा करती है की इस हेडफोन को करीब 5 मीटर तक के गहरे पानी में भी 2 घंटे तक डुबोया जा सकता है।

Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched
Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched

फिन्हाल, कंपनी इसे अभी अपने घरेलु मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है की यह वाटरप्रूफ डिवाइस है। इस डिवाइस की कीमत 699 युआन है। यह नया डिवाइस JD.com पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। साथ ही यह 21 जुलाई से सारे चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। आइए Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 के बारे में जानते हैं:

मिलेगा 32GB स्टोरेज

इस डिवाइस में ऑफलाइन प्लेबैक के लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे स्मार्टफोन के बिना ही इस पर सीधा म्यूजिक और पॉडकॉस्ट चलाया जा सकता है। यह डिवाइस FLAC, MP3, AAC, WAV, M4A और APE जैसे विभिन्न ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में एक डेडिकेटेड टॉगल स्विच भी मिला है।

Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched
Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched

लम्बी बैटरी लाइफ

कंपनी दावा करती है की यह हेडफोन फुल चार्ज हो जाने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। इस डिवाइस में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, कंपनी के मुताबिक, यह सिर्फ 10 मिनट ही फ़ास्ट चार्जिंग में 3 घंटे तक चल सकती है। इस डिवाइस में कॉल अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए इसमें डुअल ENC माइक्रोफोन और डुअल डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इस लेटेस्ट वर्जन में IP68 रेटिंग मिलती है।

मिलेगा स्विम मोड

कंपनी ने Sunto के साथ मिलकर एक नया स्विम मोड लॉन्च किया है, जिसमें तैराकी के लिए एक एल्गोरिदम मिलता है। यह स्ट्रोक काउंट, स्पीड दूरी और साँस लेने के कोण जैसे मापदंडो को ट्रैक करने का काम करता है।

Leave a Comment