सेल में Side By Side रेफ्रीजरेटर के कीमत हुए सस्ते, इस फेस्टिवल घर में ले आयें एक नया फ्रिज

Side By Side Refrigerator: अब मॉडर्न रेफ्रीजरेटर का जमाना आ चुका है, अब मार्केट में डबल डोर फ्रिज की काफी डिमांड है। अगर आपको भी अपने घर में मॉडर्न जमाने की रेफ्रीजरेटर की जरूरत है तो आप साइड बाय साइड फ्रिज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। त्योहारों के सीजन में Amazon और Flipkart की सेल में कई तरह के फ्रिज पर खास छूट मिल रहा है।

Side By Side Refrigerator
Side By Side Refrigerator

इस फ्रिज में सिंगल डोर, डबल डोर, साइड बाय साइड फ्रिज भी शामिल हैं। साथ ही TV, फ्रिज, AC जैसे कई होम अप्लायंस पर के लिए GST दरों में हुए बदलाव के चलते त्योहारी सीजन में नए फ्रिज खरीदने वालों के लिए मजे और भी जबरदस्त होने वाले हैं, चलिए आगे इस रेफ्रीजरेटर के बारे में जानते हैं:

Godrej 600L 3Star Inverter Side By Side Refrigerator

यह साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Amazon पर 69,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, यदि आप इस फ्रिज को SBI के क्रेडिट कार्ड यूज करके खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। Godrej का यह साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर चलता है और यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है।

Side By Side Refrigerator
Side By Side Refrigerator

Haier SmartChoice 596L 3Star 2-Door Water Dispenser Side By Side Frost Free Refrigerator

Side By Side Refrigerator
Side By Side Refrigerator

Haier का यह रेफ्रीजरेटर 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसकी कैपेसिटी 596 लीटर है। इसकी खासियत इस फ्रिज में बाहर की तरफ वॉटर डिस्पेंसर मिलता है। इस रेफ्रीजरेटर को Amazon से 65,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे SBI क्रेडिट कार्ड से 4000 रुपये तक सस्ते कीमत में खरीदा जा सकता है। इस मॉडल पर कंपनी 1 साल की वॉरंटी और कंप्रेशर पर पूरे 10 साल की वॉरंटी दे सकती है।

Midea 560 L Side By Side, Frost Free Refrigerator

Side By Side Refrigerator
Side By Side Refrigerator

यह मीडिया कॉम्पनी का 560 लीटर कैपेसिटी वाला साइड बाय साइड फ्रिज है। यह Amazon पर 42,990 रुपये में मिलता है। अगर इसे SBI कार्ड से खरीदा जाए तो इस पर 4000 रुपये तक का छूट मिलेगा। इस कंपनी ने मार्केट में अपनी अच्छी-खासी जगह बना चुका है। इस फ्रिज पर और कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी मिलती है।

Leave a Comment