Live Hindustan iPhone 16: क्या आप iPhone 16 को पाना चाहते हैं तो आपको एक बढ़ियाँ मौका मिल रहा है। आपको दिवाली से पहले Live Hindustan की तरफ से फ्री में iPhone 16 और दूसरे प्रीमियम रिवॉर्ड जीतने के मौके मिल रहे हैं। पिछले 20 सितंबर से शुरू हुए Festival of Gifts कॉन्टेस्ट का फायदा 19 अक्टूबर, 2025 को हिंदुस्तान की वेबसाइट और ऐप में रिवर्ड मिलेगा। उन्हे डेली और वीकली जबरदस्त इनाम जीतने के मौके मिलेंगे। आइए इसकी तरीके को जानते हैं:

इंपोर्टेंट प्रतियोगिता का आयोजन Livehindustan.com वेबसाइट पर किया गया है और इसमें रीडर्स को कुछ आसान सवालों के एन्सर भी देने होंगे। इस प्रतियोगिता में जीतने वालों का चुनाव लकी ड्रॉ की हेल्प से किया जाएगा और उनके नामों का अनाउंसमेंट भी वेबसाइट पर किया जाएगा। वीकली विनर्स को Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन और मेगा विनर को iPhone 16 इनाम में दिए जाएंगे। मेगा प्राइज़ जीतने के लिए प्रतियोगी को कम से कम पाँच बार सही जवाब देने होंगे।
ऐसे भी बन सकते हैं कॉंटेक्स्ट का हिस्सा
क्या आप न्यूज पढ़ने के लिए लाइव हिंदुस्तान प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव कर रहे हैं तो फिर आप पहले ही स्मार्ट रीडर्स में से एक हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए फेस्टिवल के सीजन को और भी इंटरेस्टींग बनाने के लिए खास कॉन्टेस्ट को आयोजित किया गया है। ग्राहकों को Livehindustan.com वेबसाइट पर ‘iPhone जीतो’ का नया टैब जीतने का मौका मिलेगा। यहाँ पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे सवालों के सही जवाब देनें होंगे। जवाब देने के लिए पहले लॉगिन करना होगा और जवाब एक बार सबमिट हो जाने के बाद उनको लकी ड्रॉ का हिस्सा बनाया जाएगा। साथ ही लकी पर्सन को इनाम के तौर पर गिफ्ट वाउचर्स भी मिलेंगे। लकी पर्सन को इनाम जीतने की कंडीशन में SMS, ईमेल या कॉल के द्वारा कॉन्टैक्ट किया जाएगा।

इनाम एड्रेस पर होंगे डिलीवर
लकी पर्सन को कॉन्टैक्ट किये जाने के बाद 24 घंटे के अंदर अपनी पहचान को किसी गोवर्मेंट id की हेल्प से कंफॉर्म करनी होगी। प्लेटफ़ॉर्म की ओर से शेयर किये गए एड्रैस पर इनाम डिलीवर कर दिए जाएंगे। यूजर लेटेस्ट न्यूज से रिलेटेड होने के अलावा Live hindustan की प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर खास इनाम जीत सकते हैं।