शाओमी ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ कैमरा भी जबरदस्त

Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max: Xiaomi की ओर से एक नहीं बल्कि दो जबरदस्त फोन को लॉन्च किया गया है, जिसमें रियर डिस्प्ले मिलता है और इन फोन्स का नाम Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Pro Max है।

Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max
Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max

कंपनी ने इसे फिन्हाल चीन में लॉन्च किया है। इन दोनों ही डिवाइसेज के बैक पैनल पर एक छोटी सी स्क्रीन मिली है, जो अलग-अलग कामों में यूज आ सकती है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट और वर्ल्ड के सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस हैं। आइए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

अलग-अलग मॉडल की इतनी है कीमत

चीन में Xiaomi 17 Pro Max शुरुआती कीमत बेस वैरिएन्ट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (करीब 74,700 रुपये) हैं। इस फोन के 16GB+512GB वैरिएन्ट की कीमत 6,299 रुपये और 16GB+1TB वेरिएन्ट की कीमत 6,999 युआन है।

Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max
Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max

साथ ही, Xiaomi 17 Pro के बेस वैरिएन्ट 12GB+256GB वैरिएन्ट की कीमत 4,999 युआन है। इस फोन के 12GB+512GB वैरिएन्ट की कीमत 5,299 युआन, 16GB+512GB वैरिएन्ट की कीमत 5,599 युआन है। प्रो मॉडल कोल्ड स्मोक पर्पल, ब्लैक, व्हाइट कलर्स और फॉरेस्ट ग्रीन कलर्स में आते है।

Xiaomi 17 Pro and Xiaomi 17 Pro Max

Xiaomi 17 Pro Max में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और Xiaomi 17 Pro में 6.3 इंच की मेन डिस्प्ले है। इनमें मेन डिस्प्ले 2k रिजोल्यूशन सपोर्ट और शाओमी ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इस डिवाइस में पीछे की तरफ 3500 निट्स ब्राइटनेस के साथ सेकेंडरी M10 डिस्प्ले मिलता है। जिसका यूज Ai पोर्ट्रेट बनाने, अलार्म सेट करने और Ai पेटस समेत कई सारे कामों के लिए किया जा सकता है। “मैजिक बैक स्क्रीन” की हेल्प से रियर कैमरे से सेल्फ़ी लिया जा सकता है। ये दोनों ही डिवाइस क्वालकॉम 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट से लैस हैं, जिसमें 16GB तक की रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max
Xiaomi 17 and Xiaomi 17 Pro Max

कैमरा की खबर दें तो, ये दोनों ही फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस हैं। इन फोन्स में 50 MP की प्राइमरी लाइट हंटर 950L सेंसर, 50 MP अल्ट्रा वाइड शूटर और 50 MP का पेरीस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। इसके फ्रन्ट में 50 MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Xiaomi 17 Pro में  6300mAh बैटरी, जबकि Xiaomi 17 Pro Max में 7500 mAh बैटरी मिलती है। ये 100W वायार्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

Leave a Comment